
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक अनोखा और भावनात्मक मामला सामने आया है जिसने पूरे क्षेत्र में आस्था और भक्ति का माहौल बना दिया है। वार्ड क्रमांक 14 पथर्रा स्थित हनुमान मंदिर में एक वानर ने ऐसा दृश्य प्रस्तुत किया जो हर किसी के दिल को छू गया।
जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर के समय लोगों ने देखा कि एक बंदर हनुमान मंदिर के गुंबद से लिपटा हुआ है और उसने वहीं पर अपने प्राण त्याग दिए। इस दृश्य को देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए और श्रद्धा से भर उठे। देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हो गए और “जय बजरंगबली” के जयकारे गूंजने लगे। सूचना मिलने पर वार्ड पार्षद कुलेश्वर साहू और नगर पंचायत के अन्य प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। लोगों ने श्रद्धा पूर्वक गुंबद से लिपटे वानर को नीचे उतारा और विधि-विधान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया। स्थानीय लोगों ने इस घटना को भगवान हनुमान की भक्ति से जोड़ते हुए कहा कि वानर का मंदिर के गुंबद से लिपटकर प्राण त्यागना कोई सामान्य घटना नहीं बल्कि यह हनुमान प्रेम और आस्था का अद्भुत उदाहरण है। हनुमान मंदिर परिसर में घटित यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों का कहना है कि यह वानर मानो स्वयं भगवान हनुमान का भक्त बनकर इस धरती से विदा हुआ हो।





