बालाघाट में दिल दहला देने वाली वारदात — सड़क पर युवक ने प्रेमिका का गला काटकर उतारा मौत के घाट

बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है। जिले के बैहर क्षेत्र के आमगांव में एक युवक ने अपनी ही प्रेमिका की सड़क पर दिनदहाड़े चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के वक्त आसपास मौजूद लोग युवती को बचाने की बजाय वीडियो बनाते रहे, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान 23 वर्षीय ऋतु भंडारकर के रूप में हुई है।
प्यार में पागल एक युवक ने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। जिले के बैहर क्षेत्र के आमगांव में बुधवार को एक युवक ने अपनी प्रेमिका का दिनदहाड़े सड़क पर गला काटकर कत्ल कर दिया। घटना के दौरान मौके पर कई लोग मौजूद थे, मगर किसी ने उसे रोकने या लड़की को बचाने की कोशिश नहीं की — सब मोबाइल कैमरे में मौत कैद करने में व्यस्त रहे। मृतका का नाम ऋतु भंडारकर (23) बताया गया है। वह बस का इंतजार कर रही थी, तभी आरोपी वहां पहुंचा और चाकू से वार करते हुए उसका गला रेत दिया। ऋतु मौके पर ही ढेर हो गई, और सड़क पर तड़पती रही। कुछ ही देर में आरोपी भी वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने कबूला कि वह ऋतु से पांच साल से प्रेम संबंध में था, लेकिन उसे लगा कि युवती ने धोखा दिया, इसलिए उसने यह कदम उठाया। यह दर्दनाक वारदात केवल हत्या नहीं, बल्कि मानवता की मौत भी साबित हुई — जहां एक लड़की सरेआम जान गंवाती रही और भीड़ सिर्फ तमाशबीन बनी रही। पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।





