बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी बस, आधा दर्जन यात्री घायल

सीधी। जिले के कमर्जी थाना क्षेत्र के सलैया गांव के पास गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। अमिलिया से सीधी आ रही 32 सीटर द्विवेदी ट्रेवल्स की यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए।
जिले के सलैया गांव के पास एक ऐसा हादसा हुआ जिसने लोगों को दहला दिया। अमिलिया से सीधी आ रही द्विवेदी ट्रेवल्स की 32 सीटर यात्री बस बाइक सवार को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे पलट गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए, जबकि बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस सीधी की ओर तेज रफ्तार से आ रही थी, तभी सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया। चालक ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ गया और बस पलटते हुए खेत में जा गिरी। कुछ यात्री खिड़कियों से बाहर फेंके गए तो कुछ सीटों में फंसे रह गए। घटना की सूचना पर कमर्जी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से राहत बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल सीधी भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटनास्थल पर मंजर ऐसा था कि बस के टूटे शीशे, बिखरा सामान और घायल यात्रियों की चीखें चारों ओर गूंज रही थीं। ग्रामीणों ने फौरन दौड़कर मदद की और कई यात्रियों को बाहर निकाला।





