अमेठी में भीषण हादसा: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो की मौत—दो घायल

अमेठी। इन्हौना थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी मार्ग पर बृहस्पतिवार को दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। मोती दूबे कठौता लौट रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। जोरदार हादसे में रगबहादुर (70) और विनय कुमार (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल और अमर बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
इन्हौना थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी मार्ग पर बृहस्पतिवार देर शाम एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। श्यामपुर महाराजगंज से अपने गांव मोती दूबे कठौता लौट रहे चार लोगों की कार अचानक अनियंत्रित हुई और कुछ ही सेकंड में तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़े विशाल पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि आस-पास के लोग भी दहल उठे। हादसे में रगबहादुर (70) और विनय कुमार (35) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि राहुल और अमर बहादुर गंभीर रूप से घायल होकर जीवन-मौत की जंग लड़ रहे हैं। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया, जिससे घायलों को बाहर निकालने में पुलिस और ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना मिलते ही थाना इन्हौना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत ट्रॉमा सेंटर, लखनऊ भेजा गया। दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।





