न्यूजमध्य प्रदेश

वक्फ बोर्ड चेयरमैन और डायरेक्टर को सिर कलम करने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट पर दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

उज्जैन। मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सनव्वर पटेल और डायरेक्टर फैजान खान को सोशल मीडिया पर सिर कलम करने की धमकी मिलने के मामले में पुलिस एक्शन में आ गई है। महाकाल थाना पुलिस ने जांच के बाद दो युवकों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

समाज में सौहार्द का संदेश देने पहुंचे वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और डायरेक्टर अचानक चरमपंथी निशाने पर आ गए। आरएसएस के पथ-संचलन कार्यक्रम में मात्र “स्वागत” कहना दोनों अधिकारियों को इतना महंगा पड़ा कि सोशल मीडिया पर उनके सिर कलम करने की धमकियां तक दे डाली गईं।
अब महाकाल थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और दो आरोपियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। पिछले महीने उज्जैन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने पथ-संचलन निकाला था। मंच से वक्फ बोर्ड चेयरमैन सनव्वर पटेल और डायरेक्टर फैजान खान ने इस कार्यक्रम का औपचारिक स्वागत किया। यहीं से विवाद ने जोर पकड़ा—दो युवकों ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी करते हुए धमकी भरी पोस्ट डाल दी।

पोस्ट में लिखा गया था—
“तुम अपनी जिंदगी में मुनाफिक हो… इंशा अल्लाह कल मुस्लिम मेजोरिटी आएगी और सबसे पहले तुम्हारी गर्दन उड़ाई जाएगी।

धमकी मिलने के बाद फैजान खान ने 11 अक्टूबर को महाकाल थाने में आवेदन देकर ताज अंसारी और मोहम्मद फैजल खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने लगभग एक महीने तक पोस्ट की उत्पत्ति, IP ऐड्रेस, अकाउंट की गतिविधियों और तकनीकी सबूतों की जांच की। इसके बाद 9 नवंबर को दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(3) और 351(4) के तहत केस दर्ज कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button