“दोस्ती की पूरी टोली खत्म—ग्वालियर में भीषण हादसे में पाँच युवकों की दर्दनाक मौत”

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में रविवार सुबह झांसी हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डूबो दिया। मालवा कॉलेज के सामने रेत से भरी खड़ी ट्रैक्टर–ट्रॉली में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार के घुस जाने से पांच दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।
झांसी हाईवे पर रविवार सुबह ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने राहगीरों तक के होश उड़ा दिए। मालवा कॉलेज के सामने रेत से भरी एक खड़ी ट्रैक्टर–ट्रॉली में तेज़ रफ्तार फॉर्च्यूनर के घुसते ही पलभर में पांच युवाओं की ज़िंदगियाँ खत्म हो गईं। हादसा इतना भयावह था कि कार पहचान में नहीं आ रही थी और उसमें बैठे युवकों के सपने, हंसी और परिवारों की उम्मीदें एक ही झटके में बिखर गईं। पुलिस के मुताबिक फॉर्च्यूनर तेज रफ्तार में झांसी की ओर से आ रही थी। अचानक नियंत्रण बिगड़ा और गाड़ी सीधे ट्रॉली में जा धंसी। टक्कर इतनी भीषण कि लोहे के परखच्चे हाईवे पर कई मीटर तक बिखर गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी है। हादसे की खबर मिलते ही ग्वालियर के कई इलाकों में सन्नाटा पसर गया। पाँच घरों में एक ही सुबह पाँच चिराग बुझते देख शहर गमगीन है।





