सऊदी अरब में बड़ा हादसा: डीजल टैंकर से बस की टक्कर, 42 भारतीय उमरा यात्रियों की जलकर मौत

सऊदी। अरब में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में 42 भारतीय उमरा यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। मक्का से मदीना जा रही बस मुफ्रिहात इलाके के पास एक डीजल टैंकर से टकरा गई, जिसके बाद बस तुरंत आग की लपटों में घिर गई।
देखे वीडियो-
सऊदी अरब की रेत में एक ऐसा हादसा दर्ज हो गया जिसने हजारों किलोमीटर दूर भारत में भी मातम बिखेर दिया। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात मक्का से मदीना जा रही उमरा यात्रियों की एक बस मुफ्रिहात इलाके के पास डीजल टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि बस चंद सेकंड में आग का गोला बन गई। इस हादसे में 42 भारतीयों की दर्दनाक मौत हो गई— जिनमें 20 महिलाएं और 11 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। सभी यात्री हैदराबाद और उसके आसपास के इलाकों से थे, जो अपनी ज़िंदगी का सबसे पवित्र सफर करने निकले थे, पर नियति ने उन्हें सीधे आग की लपटों में धकेल दिया। हादसे के समय ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे, इसलिए किसी को बचने का मौका भी नहीं मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरी बस में सिर्फ एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया है, बाकी सभी लपटों का शिकार हो गए। सऊदी प्रशासन ने रातों-रात रेस्क्यू शुरू किया, जबकि भारतीय दूतावास मृतकों की पहचान और आगे की प्रक्रिया पर लगातार नज़र बनाए हुए है। हादसे ने दोनों देशों को झकझोर दिया है— और कई परिवारों को ऐसी क्षति दी है जो कभी भर नहीं सकती।





