छपरा से छोटी कुमारी की धमाकेदार जीत, बीजेपी का दांव हुआ सफल

छपरा। विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी का चेहरा बदलने का बड़ा फैसला पूरी तरह सफल रहा। पिछले 20 सालों से भाजपा के गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर पार्टी ने तीन बार के विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता की जगह युवा चेहरा छोटी कुमारी को टिकट दिया था। यह बदलाव बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित हुआ और छोटी कुमारी ने पहली ही बार में शानदार जीत दर्ज कर ली।
35 वर्षीय छोटी कुमारी राजनीति में नई नहीं हैं। वह जिला पार्षद और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रह चुकी हैं तथा सामाजिक सेवा में सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं। पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ते हुए भी उन्होंने मजबूत पकड़ और जनसंपर्क के दम पर मतदाताओं का भरोसा जीता। चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है और उनके पास लगभग ₹1.4 करोड़ की संपत्ति दर्ज है। छपरा की इस जीत ने साफ कर दिया कि बीजेपी का नया दांव असरदार साबित हुआ है और छोटी कुमारी अब क्षेत्र के लिए नई उम्मीद के साथ अपना कार्यकाल शुरू करेंगी।





