बस स्टैंड क्षेत्र में व्यापारियों के लिए नगर निगम ने तय किए व्यवस्थित स्थल, अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

सिंगरौली। जिले मे नगर निगम आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान ने सोमवार को बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क किनारे सब्जी, फल, चाट-फुल्की और अन्य छोटे व्यापार करने वालों के लिए व्यवस्थित स्थल निर्धारित कर उन्हें वहीं से अपना व्यवसाय संचालित करने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने व्यापारियों से स्पष्ट कहा कि नगर निगम द्वारा सभी श्रेणियों के व्यापारियों—सब्जी विक्रेता, मसाला व्यापारी, मनीहारी दुकानें और चाट-फुल्की ठेले वालों—के लिए अलग-अलग स्थान चिन्हित कर दिए गए हैं। सब्जी विक्रेताओं के लिए सब्जी मंडी में व्यवस्था की गई है, जबकि अन्य व्यापारियों को चौपाटी एवं निर्धारित क्षेत्रों में स्थान आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड क्षेत्र के आसपास लगातार लगने वाली अव्यवस्थित दुकानों और ठेलों से जाम की स्थिति बनती है, जिससे यात्रियों और आम नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए अब सभी व्यापारियों को केवल निर्धारित स्थानों पर ही दुकान लगाने की अनुमति होगी। आयुक्त ने चेतावनी दी कि अगर कोई व्यापारी सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगाते पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था व्यापारियों को सुरक्षित और स्थायी स्थान उपलब्ध कराने तथा शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री संतोष पांडेय, डिप्टी कमिश्नर आर.पी. बैस सहित नगर निगम का संबंधित स्टाफ मौजूद रहा।





