उतर प्रदेशन्यूज

आधी रात की हैवानियत: भाभी ने कमरे में बुलाकर देवर का प्राइवेट पार्ट काटा

आगरा। बरहन क्षेत्र में देर रात हुई एक खौफ़नाक वारदात ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। दिवाली की छुट्टी पर घर आए युवक का उसकी भाभी ने ऐसा हमला कर दिया, जिसे सुनकर हर कोई दंग है। हल्द्वानी की एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाला योगेश कुमार दिवाली पर अपने घर आया था। पूजा के बाद वो घर के बाहर सो गया था। इसी दौरान रात करीब दो बजे उसकी भाभी ने उसे अपने कमरे में बुलाया और अंदर जाते ही उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमला इतना भयावह था कि योगेश का प्राइवेट पार्ट कट गया। युवक दर्द से तड़पने लगा। उसकी चीखें सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल ले गए।

बरहन क्षेत्र में एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसने रिश्तों की सारी मर्यादाएं तोड़ दीं। दिवाली की खुशी मनाने घर आए युवक योगेश को ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि परिवार के बीच बिताई यह रात उसकी जिंदगी का सबसे दर्दनाक पल बन जाएगी। रात करीब दो बजे, जब पूरा घर सो रहा था, तभी योगेश की भाभी ने उसे अपने कमरे में बुलाया। रिश्ते की आड़ में जैसे ही वह अंदर गया, उस पर अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। वार इतना क्रूर था कि उसका प्राइवेट पार्ट कटकर अलग हो गया। अचानक उठी चीखों से घर के लोग दौड़े और योगेश को खून से लथपथ हालत में अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के एम्स भेजा, जहां सर्जरी कर कटे हिस्से को जोड़ने की कोशिश की गई। डॉक्टरों का कहना है कि अंग जुड़ा रहेगा या नहीं, यह कुछ दिनों बाद ही तय हो सकेगा। इधर, परिवार की ओर से लगाए गए आरोपों ने मामले को और उलझा दिया है। योगेश की दूसरी भाभी ने देवरानी अर्चना के खिलाफ तहरीर देकर दावा किया कि अर्चना अपने देवर की शादी अपनी बहन से कराना चाहती थी, लेकिन परिवार ने कहीं और रिश्ता तय कर दिया था। इसी नाराज़गी ने इस खौफनाक वारदात को जन्म दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button