चिप्स पैकेट का खिलौना बना मौत का कारण: 4 साल के मासूम की दम घुटने से दर्दनाक मौत

ओड़िशा। ओड़िशा के एक गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां चिप्स के पैकेट में आए प्लास्टिक खिलौने ने चार वर्षीय मासूम की जान ले ली। यह घटना न सिर्फ दर्दनाक है बल्कि छोटे बच्चों वाले परिवारों के लिए गंभीर चेतावनी भी है।
जानकारी के मुताबिक, 4 साल का बिगिल अपने पिता द्वारा लाए गए चिप्स के पैकेट में रखे छोटे प्लास्टिक की टॉय गन को देखकर खेलने लगा। खेलते-खेलते उसने गलती से खिलौने को मुंह में डाल लिया, जो उसके गले में फंस गया। बच्चा तुरंत सांस लेने में असमर्थ होने लगा। परिजनों ने खिलौना निकालने की कोशिश की, लेकिन वह भीतर तक फंसा होने के कारण नहीं निकल पाया। बिगिल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन 30 किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसकी हालत बिगड़ गई और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार प्लास्टिक खिलौने ने उसकी एयरवे पूरी तरह ब्लॉक कर दी थी। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने चिप्स और कैंडी पैकेट में छोटे प्लास्टिक खिलौने डालने पर प्रतिबंध की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह के सरप्राइज आइटम बच्चों की जान के लिए गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं।





