ऑटो–बाइक की भीषण भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, चालक गंभीर

जबलपुर। जिले के कुंडम थाना क्षेत्र के पिटकुई गांव में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। परियत नदी के पास तेज रफ्तार से आ रहा एक ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक से जा टकराया।
पिटकुई गांव की रविवार की दोपहर एक ऐसी ख़ामोशी छोड़ गई, जिसे याद कर आज भी लोगों की आंखें भर आ रही हैं। परियत नदी के पास एक ऑटो और बाइक की इतनी भीषण भिड़ंत हुई कि देखते ही देखते एक परिवार की तीन पीढ़ियाँ—ससुर, दामाद और नाती—सड़क पर ही दम तोड़ गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पलट गया और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक सवार ससुर, दामाद और नाती तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को निकालने में मदद की। ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल है और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही कुंडम पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुँची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में बताया गया है कि हादसा तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही के कारण हुआ। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर रफ्तार नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।





