तेज रफ्तार डंपर कार पर पलटा, एक ही परिवार के 7 लोगों की दर्दनाक मौत

नेशनल डेस्क। दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। खनिज से भरा एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया, जिसमें एक ही परिवार के सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक मासूम बच्ची भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार सहारनपुर के सैय्यद माजरा गांव का यह परिवार कार से कहीं जा रहा था। एक्सप्रेसवे पर पहुंचते ही देहरादून की दिशा से आ रहा तेज रफ्तार डंपर अचानक ब्रेक लगने पर अनियंत्रित हो गया और सीधे कार के ऊपर पलट गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह मलबे में दबकर चकनाचूर हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक कार में मौजूद सभी सात लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में 24 साल का संदीप, उसकी 27 वर्षीय बहन जौली देवी, बहनोई शेखर कुमार (28), संदीप की मां रानी देवी, मौसी का बेटा विपिन (20), राजू सैनी (27) और रानी देवी की बेटी शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और भारी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया। पुलिस ने कहा है कि मृतकों की पहचान और परिवार की यात्रा से संबंधित तथ्य एकत्र किए जा रहे हैं। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।





