कोल वाहनों में स्पीड गवर्नर अनिवार्य: सिंगरौली कलेक्टर, सड़क सुरक्षा को लेकर औद्योगिक कंपनियों को सख्त निर्देश

सिंगरौली। जिले में बढ़ते सड़क हादसों पर नियंत्रण और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री गौरव बैनल की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में एनसीएल, एनटीपीसी सहित औद्योगिक कंपनियों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में कलेक्टर ने कंपनियों द्वारा सड़क दुर्घटना रोकथाम हेतु किए जा रहे उपायों की विस्तृत जानकारी ली।
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोल परिवहन करने वाले सभी वाहनों में स्पीड गवर्नर अनिवार्य रूप से लगाया जाए, ताकि तेज रफ्तार से होने वाले हादसों को रोका जा सके। साथ ही निर्देश दिया कि सभी वाहन पूरी तरह ढके हुए ही कोयले का परिवहन करें, जिससे कोयला सड़क पर न गिरे और सड़क सुरक्षा प्रभावित न हो। क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने औद्योगिक कंपनियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत और आवश्यकतानुसार चौड़ीकरण कार्य समयबद्ध तरीके से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अंधे मोड़ों पर साइन बोर्ड लगाए जाने तथा भारी वाहनों का संचालन निर्धारित समय पर ही करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर बैनल ने कहा कि चौराहों पर केवल सिग्नल मिलने के बाद ही कोल वाहन आगे बढ़ें। उन्होंने कंपनियों को अपने-अपने क्षेत्र में एक निर्धारित स्थान पर एम्बुलेंस की स्थाई तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि दुर्घटना की स्थिति में त्वरित चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके। इसके लिए कंपनियों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री ने कंपनियों को निर्देशित किया कि उनके अधीनस्थ वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी चालक नशे की हालत में वाहन न चलाए। उल्लंघन पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने को कहा गया। ठंड के मौसम को देखते हुए सभी वाहनों में फॉग लाइट लगाने के भी निर्देश दिए गए।





