सिंगरौली में प्रशासन की दबिश—खाद-बीज दुकानों की मनमानी पर अब ‘NO ENTRY’

सिंगरौली। कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देश पर कृषि विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को खाद एवं बीज विक्रय करने वाले कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया। अचानक हुई जांच से दुकानदारों में हलचल मची रही। निरीक्षण के दौरान अधिकांश दुकानों में खाद और बीज निर्धारित दरों पर ही बेचे जाते हुए पाए गए। टीम ने स्टॉक, बिलिंग और रेट लिस्ट की भी विस्तृत जांच की।
किसानों की जेब पर डाका डालने की किसी भी कोशिश को रोकने के लिए जिला प्रशासन मैदान में उतर आया है। कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देश पर कृषि और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने शहर भर में खाद-बीज दुकानों पर अचानक धावा बोला। बिना किसी पूर्व सूचना के हुई इस कार्रवाई ने बाजार में हलचल मचा दी। निरीक्षण के दौरान टीम ने दुकानों की रेटलिस्ट, स्टॉक रजिस्टर और बिलिंग पैटर्न की बारीकी से जांच की। राहत की बात यह रही कि अधिकतर दुकानों में खाद और बीज सरकारी तय दरों पर ही बेचे जाते हुए मिले, जिससे किसानों ने भी चैन की सांस ली। उप संचालक कृषि मनोज सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी— “जांच दल लगातार निगरानी रख रहा है। अगर कोई भी दुकान निर्धारित दर से ऊपर कीमत वसूलती मिली, तो न सिर्फ कार्रवाई होगी बल्कि एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।”





