श्रम विभाग की बड़ी कार्रवाई, राहुल ढाबा से बाल श्रमिक रेस्क्यू—नियोक्ता पर केस दर्ज

सिंगरौली। कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देश पर श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम बरगवा स्थित राहुल ढाबा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम को बाल श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम का उल्लंघन मिलता हुआ पाया। ढाबा परिसर में एक बाल श्रमिक कार्यरत मिला, जिसे तत्काल रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ उसके संरक्षण एवं आगे की प्रक्रिया सुनिश्चित की गई।
कलेक्टर गौरव बैनल की सख्त मानीटरिंग के बीच श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को ग्राम बरगवा के राहुल ढाबा पर अचानक पहुंचकर निरीक्षण किया। टीम की यह त्वरित कार्रवाई उस समय चर्चा में आ गई जब निरीक्षण के दौरान ढाबा में एक बाल श्रमिक कार्यरत पाया गया। टीम ने मौके पर ही बच्चे को रेस्क्यू किया और सुरक्षित रूप से बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया, जहाँ आगे की कानूनी प्रक्रिया सुनिश्चित की जा रही है। वहीं नियोक्ता के खिलाफ बाल श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।





