BJP मंडल अध्यक्ष के भतीजे की चाकू मारकर हत्या।

सागर। जिले के बीना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खिमलासा भाजपा मंडल अध्यक्ष के भतीजे 27 वर्षीय प्रमोद की चार बदमाशों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम बसाहरी निवासी प्रमोद रात में अपने दोस्त के क्रेशर पर गया था। यहां उसे कुछ युवक संदिग्ध रूप से खड़े मिले, जिन्हें उसने वहां से जाने के लिए कहा। काम खत्म कर जब प्रमोद घर लौट रहा था, तभी खिमलासा रोड पर वही युवक फिर रास्ते में दिखे। जैसे ही प्रमोद ने उनसे दोबारा पूछताछ की, उनमें से एक ने अचानक चाकू निकालकर उसके सीने में वार कर दिया और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर मौजूद उसके दोस्त गोलू ने गंभीर हालत में प्रमोद को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों की तलाश में अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं। क्षेत्र के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों तक जल्द पहुंचा जा सके। इस सनसनीखेज वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल है। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, जिससे तरह-तरह की चर्चाएँ फैल रही हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।





