थाने के अंदर TI बेकाबू: TI ने युवक को चप्पल से पीटा

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर थाना परिसर से एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वीडियो में थाना प्रभारी (TI) सिविल ड्रेस में एक युवक को चप्पलों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद वे युवक को धक्का देते हुए हवालात की ओर ले जाते भी दिखते हैं।
शिवपुरी जिले में पुलिस अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर देने वाली घटना प्रकाश में आई है। पिछोर थाना परिसर से वायरल हुए वीडियो ने पूरे क्षेत्र में हंगामा मचा दिया है। वीडियो में टीआई सिविल ड्रेस में एक युवक को चप्पलों से पीटते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। पिटाई के बाद वे युवक को धक्का देकर हवालात की ओर ले जाते भी नजर आते हैं। मामला तब शुरू हुआ जब युवक अपने दोस्तों के साथ किसी शिकायत पर चर्चा करने थाने पहुंचा था। इसी दौरान उसकी टीआई से बहस हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ने कथित रूप से अपशब्द कहे, जिसके बाद टीआई अपना आपा खो बैठे और थाने के अंदर ही उसकी जमकर पिटाई कर दी। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। स्थानीय लोग पुलिस के इस व्यवहार पर नाराजगी जता रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि घटना के बाद टीआई समेत किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने फोन रिसीव करना उचित नहीं समझा। पुलिस विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, जिससे सवाल और बढ़ गए हैं। घटना ने एक बार फिर यह बहस छेड़ दी है कि थाने के अंदर शिकायतकर्ता के साथ होने वाला व्यवहार आखिर कब सुधरेगा।





