गोंडा में भीषण सड़क हादसा: एक ही परिवार के 3 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार को एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसा गोंडा-अयोध्या राजमार्ग पर वजीरगंज थाना क्षेत्र के अनभुला मोड़ के पास हुआ, जब कार का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर सामने से आ रही उत्तराखंड परिवहन की बस से टकरा गया।
जानकारी के अनुसार, प्रमोद गुप्ता के बेटे नितिन की शादी में शामिल होने के बाद परिजन बेंगलूरू लौट रहे थे। कार में नितिन, उनकी बहन नेहा (28), जीजा अक्षत अग्रवाल (35), नाती अनाया (3), दामाद की मां नीता अग्रवाल (55) और साढ़ू का बेटा आशू अग्रवाल (34) सवार थे। टक्कर के बाद अक्षत, आशू और नीता की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे नितिन और नेहा गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें लखनऊ रेफर किया गया, जबकि बच्ची अनाया को मामूली चोटें आई हैं। गोंडा मेडिकल कॉलेज के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डीएन सिंह ने बताया कि घायलों का उपचार जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।





