एनसीएल में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2025 का आगाज़, सुरक्षा संकल्प के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम

सिंगरौली। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में सोमवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2025 का शुभारंभ हुआ। 8 से 17 दिसंबर तक चलने वाले इस सुरक्षा सप्ताह में एनसीएल की सभी 10 खदानों सहित सिंगरौली परिक्षेत्र की विभिन्न खदानों में व्यापक सुरक्षा निरीक्षण किए जाएंगे। मुख्यालय में आयोजित भव्य उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनसीएल निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण ने ध्वजारोहण कर सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया।
भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में सोमवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2025 की शुरुआत ऊर्जा, अनुशासन और नए सुरक्षा संकल्पों के साथ हुई। 8 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलने वाले इस विशेष सुरक्षा सप्ताह में एनसीएल की सभी 10 खदानों सहित सिंगरौली परिक्षेत्र की विभिन्न खदानों का व्यापक निरीक्षण किया जाएगा। मुख्यालय में आयोजित भव्य उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एनसीएल निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। इस दौरान निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री आशुतोष द्विवेदी, खान सुरक्षा महानिदेशालय गाजियाबाद से श्री वाई. लक्ष्मी श्रीनिवास, श्री अनिल कुमार चौधरी, कंपनी के विभिन्न यूनियन प्रतिनिधि, महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अपने संबोधन में श्री नारायण ने एनसीएल की अनुशासन, संवेदनशीलता और मानव मूल्यों पर आधारित सुरक्षा संस्कृति की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि कंपनी ‘सुरक्षा प्रथम, सुरक्षा सदैव’ की नीति पर चलते हुए आईटी आधारित आधुनिक सुरक्षा प्रणालियों के जरिए खनन कार्य को और अधिक सुरक्षित बना रही है। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सुरक्षा नियमों का पालन करने, स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति सजग रहने तथा सकारात्मक सुरक्षा आदतों को अपनाने की सामूहिक शपथ ली।




