न्यूज
कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रदूषण नियंत्रण एक्शन प्लान की समीक्षा, औद्योगिक कंपनियों को कड़े निर्देश

सिंगरौली। जिले में बढ़ते प्रदूषण और राखड़ प्रबंधन को लेकर कलेक्टर गौरव बैनल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में एनसीएल, एनटीपीसी सहित प्रमुख औद्योगिक कंपनियों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में सीएसआईआर के मुख्य वैज्ञानिक ने फ्लाई ऐश, कोल परिवहन से निकलने वाले धूल कण, पीएम 2.5 व पीएम 10 सहित विभिन्न प्रदूषकों पर विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की।





