सागर NH-44 पर भीषण हादसा: पुलिस वैन-कंटेनर की टक्कर में BDDS टीम के 4 जवान शहीद, एक गंभीर

सागर। नेशनल हाईवे-44 पर बांदरी के पास झिंझनी घाटी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। तेज रफ्तार कंटेनर और पुलिस की BDDS (बम निरोधक दस्ते) वैन की आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर में चार बहादुर जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। बालाघाट से ड्यूटी पूरी कर मुरैना लौट रही यह बम निरोधक टीम सुबह अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही थी, तभी कंटेनर ने पुलिस वैन को सीधी टक्कर मार दी।
नेशनल हाईवे-44 पर झिंझनी घाटी के मोड़ पर वह सब हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। बालाघाट से ड्यूटी पूरी कर मुरैना लौट रही बम निरोधक टीम की पुलिस वैन जैसे ही घाटी के ढलान पर पहुंची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उसे सीने पर आकर टक्कर मार दी। पल भर में सड़क पर सन्नाटा छा गया—और देश के चार वीर जवान हमेशा के लिए खामोश हो गए। हादसा इतना विध्वंसक था कि पुलिस वैन का अगला हिस्सा लोहे के कुचले हुए ढेर में बदल गया। जवान भीतर ही फंसे रह गए और उन्हें निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। बम निरोधक दस्ते के ये जवान खतरों को मात देने के प्रशिक्षण में माहिर थे, पर सड़क पर हुई इस अनियंत्रित टक्कर ने उनका पूरा जीवन छीन लिया। डॉग स्क्वॉड का प्रशिक्षित डॉग इस भयानक दुर्घटना में सुरक्षित बच गया, जबकि आरक्षक राजीव चौहान गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में उपचाराधीन हैं। घटना के बाद पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर चारों वीरों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच के निर्देश दिए।




