तहसील परिसर में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, साड़ी से फांसी लगाने की कोशिश पर मचा हड़कंप

छतरपुर। तहसील परिसर में एक महिला द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने से हड़कंप मच गया। देरी गांव निवासी प्रभा यादव अचानक अपने कपड़े उतारकर साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगाने की कोशिश करने लगीं। करीब 30 मिनट तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे ने तहसील में अफरा-तफरी मचा दी। सूचना पर प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को समझाइश देकर शांत कराया।
तहसील में ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने वहां मौजूद हर व्यक्ति को सकते में डाल दिया। सामान्य कामकाज चल रहा था कि अचानक देरी गांव की प्रभा यादव चीखते हुए परिसर के बीच में पहुँचीं—कुछ ही पलों में उन्होंने अपने कपड़े उतारे और साड़ी को फंदे की शक्ल देने लगीं। माहौल पलभर में तनावपूर्ण हो गया। करीब 30 मिनट तक पूरा परिसर एक हाई-वोल्टेज ड्रामा का मंच बना रहा। लोग रोकने की कोशिश करते रहे, कर्मचारी घबराए नज़र आ रहे थे और इसी अफरा-तफरी के बीच प्रशासन व पुलिस टीम वहां पहुँची और किसी तरह महिला को समझाकर शांत कराया। 7 साल पुराना विवाद—महिला का आरोप, न्याय के लिए भटक-भटककर थक गई प्रभा यादव का कहना है कि उनके पति चतुर यादव की निजी जमीन से लगी लगभग 1.25 एकड़ शासकीय भूमि पर वर्षों से उनका कब्जा है। आरोप है कि पटवारी और बाबूओं ने इस भूमि के करीब आधे एकड़ हिस्से को गलत तरीके से निजी नाम पर दर्ज कर दिया है। महिला ने प्रतिपाल यादव और भन्तु यादव पर विवाद और मारपीट के आरोप भी लगाए।





