न्यूजमध्य प्रदेश

कलेक्टर की सख्ती: पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजनाओं की गहन समीक्षा

सिंगरौली। कलेक्टर श्री गौरव बैनल की अध्यक्षता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में विभाग द्वारा संचालित निर्माण कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित आवासों पर नाराजगी जताते हुए सब-इंजीनियरों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित मॉनिटरिंग कर निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने हितग्राहियों की ई-केवाईसी और समय पर राशि उपलब्ध कराने पर भी विशेष जोर दिया। साथ ही जिला व जनपद स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पीएम जनमन योजना के अंतर्गत मूलभूत सुविधाओं की प्रगति को असंतोषजनक बताते हुए कलेक्टर ने जनपद स्तर पर लक्ष्य तय कर समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। मनरेगा के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की सूची बनाकर क्षेत्र भ्रमण कर गुणवत्ता जांच और पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत खेत तालाब, अमृत सरोवर व रिचार्ज संरचनाओं के लंबित कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराने के निर्देश दिए गए। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा में सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की नियमित सफाई, ग्राम पंचायतों में कचरा संग्रहण और बड़ी पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने पर जोर दिया गया। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा में कलेक्टर ने महिलाओं को स्व-सहायता समूहों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने, प्रशिक्षण व मार्केटिंग सहायता देने और उत्पादों के मूल्य संवर्धन के निर्देश दिए। पीएम पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम के तहत विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण भोजन की नियमित जांच सुनिश्चित करने को कहा गया। कलेक्टर ने चेतावनी दी कि निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया जाएगा और अनियमितता पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button