पर्यावरण संरक्षण की ओर बड़ा कदम: एनसीएल अमलोरी व जयंत परियोजना में ऑटोमैटिक व्हील वाशिंग सिस्टम शुरू

सिंगरौली। जिले में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण पर नियंत्रण और पर्यावरण संतुलन को मजबूत करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री गौरव बैनल के निर्देशानुसार एन.सी.एल की अमलोरी एवं जयंत परियोजना में अत्याधुनिक ऑटोमैटिक व्हील वाशिंग सिस्टम की स्थापना की गई है। यह प्रणाली खदान क्षेत्र के निकास मार्ग पर वे-ब्रिज के समीप लगाई गई है, जिससे अब कोयला परिवहन में लगे सभी भारी वाहन इसी सिस्टम से होकर गुजरेंगे।
अब खदानों से निकलने वाले कोयला ट्रक सड़कों पर धूल नहीं उड़ाएंगे। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनोखी पहल करते हुए कलेक्टर श्री गौरव बैनल के निर्देश पर एनसीएल की अमलोरी और जयंत परियोजना में ऑटोमैटिक व्हील वाशिंग सिस्टम शुरू किया गया है। खदान से बाहर निकलते ही ट्रकों को किसी कर्मचारी द्वारा रोका नहीं जाएगा, बल्कि वे-ब्रिज के पास लगी अत्याधुनिक मशीन खुद ही ट्रक के पहियों को धो देगी। इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि आसपास की सड़कों, बस्तियों और हवा को भी प्रदूषण से राहत मिलेगी। खास बात यह है कि इस सिस्टम में इस्तेमाल होने वाला पानी भी बर्बाद नहीं होगा। धुलाई के बाद पानी को साइट पर ही ट्रीट कर दोबारा उपयोग में लिया जाएगा, यानी ज़ीरो डिस्चार्ज का पूरा पालन होगा। इससे जमीन और जल स्रोतों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। प्रशासन का मानना है कि यह पहल “स्वच्छ खनन, स्वस्थ पर्यावरण” की सोच को जमीन पर उतारने का उदाहरण है। आने वाले समय में यही तकनीक एनसीएल की अन्य परियोजनाओं में भी लागू की जाएगी।





