न्यूजमध्य प्रदेश
खुटार पिपरा झांपी में अंबेश शर्मा की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र के चौकी खुटार अंतर्गत पिपरा झांपी गांव में अंबेश शर्मा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। पुलिस ने घटना को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जताई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया। मृतक के परिजन और ग्रामीण भी घटना स्थल पर मौजूद रहे। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।





