शक, गुस्सा और हैवानियत: लिव-इन रिश्ते का खौफनाक अंत

धार। जिले के धामनोद थाना क्षेत्र में एक महिला की नृशंस हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 9 दिसंबर को पुराने रैदास मोहल्ले में सुनीता उर्फ कुंता का शव संदिग्ध हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आई गंभीर चोटों और जलने के निशानों ने इस हत्या की क्रूरता को उजागर किया।
जिले के धामनोद में सामने आई एक वारदात ने इंसानी रिश्तों की कड़वी सच्चाई को उजागर कर दिया है। 9 दिसंबर को पुराने रैदास मोहल्ले में मिली सुनीता उर्फ कुंता की मौत कोई साधारण हत्या नहीं थी, बल्कि शक और गुस्से में अंधे हो चुके प्रेमी की हैवानियत का नतीजा थी। पति से अलग होकर लिव-इन में रह रही सुनीता ने कुछ दिन पहले ही अजय उर्फ रवि चौहान के साथ धामनोद में नई शुरुआत की थी। लेकिन यह शुरुआत सिर्फ सात दिनों में ही खून से सनी कहानी में बदल गई। काम से लौटे अजय ने जब सुनीता को दूसरे युवक के साथ देखा, तो उसका गुस्सा काबू से बाहर हो गया। पल भर में प्रेम, क्रूरता में बदल गया। पुलिस जांच में सामने आया कि गुस्से में अजय ने सुनीता पर बेरहमी से हमला किया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोटों, शरीर पर जलने के निशान और अत्यधिक रक्तस्राव की पुष्टि हुई, जिसने इस हत्या की भयावहता को उजागर कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी सलाखों के पीछे है, लेकिन सवाल समाज के सामने खड़े हैं—क्या शक और असंयम इंसान को इतना निर्दयी बना सकता है?





