12 फीट नीचे गिरी स्कूल बस, सूखी नदी बनी बच्चों की ‘ढाल’ — टल गया बड़ा हादसा

विदिशा। जिले के नटेरन थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सांची पिकनिक पर जा रही एक स्कूल बस सगड़ नदी के पुल से नीचे गिर गई। हादसे में 28 स्कूली छात्र घायल हो गए, जबकि किसी की जान नहीं गई।
नटेरन थाना क्षेत्र में सांची पिकनिक पर जा रही एक स्कूल बस सगड़ नदी के पुल से करीब 12 फीट नीचे जा गिरी। पल भर में खुशियों भरा सफर चीख-पुकार में बदल गया, लेकिन किस्मत ने बच्चों का साथ दिया—जहां बस गिरी, वहां नदी सूखी थी। यही वजह रही कि 45 बच्चों से भरी बस में कोई जनहानि नहीं हुई। ग्राम जोहद के पास स्थित संकरे पुल पर सामने से आ रहे वाहन को साइड देते समय बस का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे नीचे जा गिरी। हादसे के वक्त बस में 45 छात्र, 3 शिक्षक और एक प्यून मौजूद थे। करीब 28 बच्चे घायल हुए, जिनमें से अधिकतर को मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद बच्चों की चीखें सुनकर आसपास के ग्रामीण सबसे पहले मदद को पहुंचे। कुछ ही देर में पुलिस और प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू शुरू किया गया। घायलों को तत्काल गंजबासौदा अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल बच्चों को जिला अस्पताल विदिशा रेफर किया गया। प्रशासन के अनुसार सभी घायल बच्चों की हालत स्थिर है और खतरे से बाहर हैं। एक पल की लापरवाही बड़े हादसे में बदल सकती थी, लेकिन सूखी नदी और समय पर रेस्क्यू ने कई मासूम जिंदगियों को बचा लिया।





