चाइनीज मांझा बना खतरा, बाइक सवार युवक की गर्दन कटने से अस्पताल में भर्ती

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। कोतवाली थाना क्षेत्र के इशापुर मोहल्ले में रविवार को बाइक से जा रहे सोल्जर यादव (25) की गर्दन चाइनीज मांझे की चपेट में आ गई। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के इशापुर मोहल्ले में रविवार को प्रतिबंधित चाइनीज मांझा एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। बाइक पर जा रहे सोल्जर यादव (25) चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए और उनकी गर्दन कट गई। समय पर उपचार मिलने से युवक की जान बच गई, लेकिन घटना ने पूरे इलाके में सुरक्षा और आक्रोश की लहर पैदा कर दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर फैले मांझे ने अचानक हमला किया और घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। यह वही क्षेत्र है जहां पहले भी चाइनीज मांझे की वजह से एक शिक्षक की मौत और एक युवक की गंभीर चोट की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा जा रहा है कि चाइनीज मांझा बनाने और बेचने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।





