मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना: झींगा पालन के लिए आवेदन आमंत्रित

सिंगरौली। सहायक संचालक मत्स्योद्योग ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना के अंतर्गत झींगा पालन हेतु लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। योजना के तहत सामान्य वर्ग के लिए 05 हेक्टेयर, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 02 हेक्टेयर तथा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 02 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
जिले के मछुआरों और तालाब पट्टाधारकों के लिए आय बढ़ाने का सुनहरा अवसर सामने आया है। मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना के अंतर्गत झींगा पालन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सहायक संचालक मत्स्योद्योग के अनुसार योजना में सीमित लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, जिसके चलते पात्र हितग्राहियों को समय रहते आवेदन करने की सलाह दी गई है। योजना अंतर्गत सामान्य वर्ग के लिए 05 हेक्टेयर, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 02 हेक्टेयर तथा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 02 हेक्टेयर क्षेत्र का लक्ष्य तय किया गया है। योजना का लाभ ग्रामीण तालाब के स्वामी या पट्टाधारक व्यक्तिगत रूप से अथवा समिति और समूह के माध्यम से ले सकते हैं। अधिकतम 10 हेक्टेयर तक के तालाब के लिए आवेदन मान्य होंगे। हितग्राही के पास तालाब में बारहमासी पानी की उपलब्धता का ग्राम पंचायत प्रमाण पत्र होना अनिवार्य रहेगा। योजना का लाभ पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से 10 दिनों के भीतर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में मत्स्योद्योग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।





