मध्य प्रदेश मे फिर आदिवासी युवक की बेदम कुटाई।
मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश मे फिर दबंगों ने एक आदिवासी युवक की बेदम कुटाई किया है। दबंगों ने आदिवासी युवक को बेरहमी से लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से पीटा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले के के घूरडांग क्षेत्र का है जहां दबंगों ने आदिवासी युवक को बड़ी ही बेरहमी से पीटा। बताया जाता है की पहले दबंगों ने आदिवासी युवक संतोष कोल की माँ से दुकान का पट्टा हथिया कर अवैध कब्जा कर लिया। बुधवार को जब आदिवासी युवक ने विरोध किया एंव अपनी दुकान वापस मांगा तो दबंगों ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया और बड़ी बेरहमी से आदिवासी युवक को कुटा। गंभीर रूप से घायल आदिवासी युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया।
आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध- कोलगवां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम की धारा 3(1)(द), 3(1)(ध) और 3(2)(वीए) के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई है।