न्यूजमध्य प्रदेश
07 वर्षीय बालक नदी मे बहा,तलाश जारी
दतिया। जिले मे एक 07 वर्षीय बालक नदी मे बह गया। नदी मे बहे बालक की तलाश एसडीआरएफ के गोताखोर द्वारा किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जले के थरेट थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरौआ में एक 07 साल का मासूम बच्चा नदी मे बह गया जिसकी तलाश जारी है। बताया जाता है की शनिवार को थरेट थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरौआ में राज कुशवाहा उम्र 07 वर्ष नहर के तेज बहाव में बह गया मासूम बच्चा नहर तरह शौच के लिए गया था बच्चा जैसे ही सीढ़ियों पर उतर रहा था वह फिसलकर नहर मे गिर गया। मासूम बच्चे की तलाश मे एसडीआरएफ के गोताखोर जुट गई है।