मामूली विवाद मे चाचा-भतीजा को मारी गोली,भाजीते की मौत।
उज्जैन। जिले मे मामूली विवाद मे आरोपी ने चाचा-भतीजा को गोली मार दिया हादसे मे भतीजे की मौत हो गई जबकि चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम रूदाहेड़ा में दो किसानो के बीच विवाद हो गया देखते ही देखते दोनों के बीच इतना विवाद बढ़ गया की एक किसान ने दूसरे किसान के ऊपर गोली चला दिया। बताया जाता है की ग्राम रूदाहेड़ा निवासी मुकुट मीणा पिता भेरूलाल मीणा उम्र 40 वर्ष गुरुवार को अपने खेतो की गेहु की कटाई करवाने के लिए खेतो मे हार्वेस्टर ले जा रहा था हार्वेस्टर ले जाते समय हार्वेस्टर का एक पहिया मोकमसिंह पिता बहादुरसिंह के खेतो मे चला गया जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। राजपूत परिवार के किसानो ने मीणा परिवार के चाचा-भतीजा को गोली मार दिया जिससे भतीजे की मौत हो गई है जबकि चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। गोलीकांड के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए।