निर्माणाधीन रिजॉर्ट की छत गिरने से 02 की मौत,09 घायल।
बहराइच। जिले मे निर्माणाधीन रिजॉर्ट की छत गिरने से 02 मजदूरो की मौत हो गई है जबकि 09 मजदूर घायल हो गये है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के बहराइच जिले में एक निर्माणाधीन रिजॉर्ट की छत गिरने 02 मजदूरो की मौत हो गई है। बताया जाता है की बहराइच-सीतापुर मार्ग पर स्थित एक रिजॉर्ट में निर्माणाधीन का छत गिर गया जिससे 11 मजदूर दब गये मौके पर पहुचें सुरक्षा बलों और अन्य बचाव दलों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे मे शहनवाजपुर निवासी सलीम एंव जोगेंद्र की मौत हो गई जबकि 09 मजदूर घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां घायलो का उपचार चल रहा है। मृतक के परिजनो की शिकायत पर कोतवाली देहात पुलिस ने निर्माणाधीन रिजॉर्ट के मालिक एंव ठेकेदार के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच मे जुट गई है।