न्यूज

इंडियन चिल्ड्रेन एकेडमी हायर सेकेण्डरी स्कूल की ओर से सभी देश वासियो को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनायें

सिंगरौली। इंडियन चिल्ड्रेन एकेडमी हायर सेकेण्डरी स्कूल की ओर से सभी देश वासियो को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनायें।

हो ली का पर्व राधा-कृष्ण के अटूट प्रेम का भी प्रतीक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन कृष्ण भगवान ने अपनी मां यशोदा से मार्गदर्शन मांगा था कि वह अपने गहरे नीले रंग और बहुत अलग त्वचा से राधा रानी को कैसे प्रसन्न करें। उनकी बात सुनकर यशोदा मां ने श्रीकृष्ण को राधा रानी को अपने रंग में रंगने की सलाह दी,होली के दिन लोग एक दूसरे से मिलने जाते हैं जहां गुलाल और रंग से उनका स्वागत किया जाता है। इस दिन लोग अपनी शत्रुता भूलकर शत्रु को भी गले लगा लेते हैं। होली के रंग में रंगकर धनी-निर्धन, काले-गोरे, ऊंच-नीच, स्त्री-पुरुष, बालक-वृद्ध के बीच की सभी दीवारें टूट जाती है मनुष्य केवल मनुष्य रह जाता है। इस दिन सभी धर्म और जाति के छोटे-बड़े एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं-व्यवस्थापक : जे.बी. गुप्ता

पता: पोस्ट ऑफिस रोड़ वैढ़न,9826861958

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button