बिलासपुर। जिले मे तालाब मे डूबने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर के मस्तूरी गाँव निवासी आहिल टंडन पिता नानू टंडन उम्र 10 वर्ष चौथी क्लास का छात्र है। जो होली के दिन होली खेलने के बाद वह अपने साथियो के साथ गाँव के गोपिया तालाब में नहाने के लिए गया हुआ था जहां वह नहाते समय गहरे पानी मे चला गया जिससे वह पानी मे डूब गया पानी मे डूबे मासूम बच्चे को मौके पर मौजूद लोगो ने किसी तरह मासूम बच्चे को पानी से बाहर निकाला एंव मासूम बच्चे को उपचार के लिए आनन-फानन मे उपचार के लिए अस्पताल लेकर गये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शव का पीएम कराकर शव को परिजनो को सौंप दिया ।