पति ने पत्नी पर चाकू से हमला करके उतारा मौत के घाट, क्षेत्र मे मचा हड़कप।

भदोही। जिले में एक पति ने पत्नी पर चाकू से हमला करके मौत के घाट उतार दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कोतवाली क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दिया है। बताया जाता है की रविवार को भरतपुर गांव निवासी मैनेजर गौतम पिता जयकरन का उसकी पत्नी शीला के साथ घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया देखते ही देखते दोनों के बीच मे विवाद इतना बढ़ गया की युवक ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे आनन-फानन मे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद से क्षेत्र मे हड़कप मच गया। आरोपी मौके से फरार हो गया है घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची ने शव को कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एंव आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश मे जुट गई है।