न्यूजमध्य प्रदेश
पीड़िता का आरोप उसके जमीन से रेत माफिया निकाल रहे है रेत।

सिंगरौली। जिले के नवानगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने थाने मे आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का आरोप है की रेत माफिया उनके जमीन से रेत निकाल रहे है।
जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के अमलोरी बस्ती निवासी किसान मनीष कुमार शाह ने नवानगर थाना मे आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन मे पीड़िता ने जिक्र किया है की उसके पट्टे की जमीन पौड़ी नौगाई रकवा नंबर 747/2 है जिसमे वह खेती करता है। लेकिन उसके उक्त जमीन पर राजेश कुमार पाल पिता राम प्रसाद पाल जबरन ट्रैक्टर से रेत निकाल रहा है। जिसका जब वह विरोध करता है तो वह लोग उसके साथ मारपीट करने पर उतारू हो जाते है।