हाईड्रा की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत।

रायगढ़। जिले के पूर्वांचल क्षेत्र में हाईड्रा की चपेट में आने से एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र मे हाईड्रा की चपेट में आने से एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई है। बताया जाता है की गजानंद प्रधान निवासी बोईरदादर जो कि पिछले कुछ सालों से चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम मनुवापाली में रहकर एमएसपी पावर प्लांट में बतौर बिजली मिस्त्री के रूप में काम कर रहा था। गजानंद प्रधान अपने साथी सन्यासी यादव के साथ बाइक से अपने काम में एमएसपी प्लांट जा रहा था जब वह कंपनी के गेट के पास पहुचा उसी समय बेलगाम हाईड्रा चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे बाइक सवार गजानंद की मौत हो गई जबकि उसका साथी बाइक चालक घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची चक्रधर नगर पुलिस ने हाईड्रा चालक को गिरफ्तार कर हाईड्रा को जप्त कर जांच मे जुट गई है।