न्यूजमध्य प्रदेश
जंगल में लगी आग बुझाकर कैंप में वापस लौट रहे वनकर्मी की सड़क हादसे में मौत।
दमोह। जिले मे जंगल में लगी आग बुझाकर कैंप में वापस लौट रहे वनकर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के मडियादो बफरक्षेत्र में पदस्थ सुरक्षा वनकर्मी राजकुमार यादव की सड़क हादसे मे मौत हो गई है। बताया जाता है की चोरैया वन चौकी में पदस्थ वर्धा गांव निवासी सुरक्षा श्रमिक राजकुमार पिता मनोज यादव उम्र 30 वर्ष बनोली के जंगल में लगी आग बुझाने के लिए जंगल गये हुये थे। जब वह बाइक से वापस कैंप मे लौट रहे थे तो रास्ते मे रजपुरा चौरईया मार्ग पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे बाइक नीचे गिर गई। हादसे मे वनकर्मी राजकुमार की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।