अबकारी विभाग की टीम ने बलियरी निवासी आरोपी अशोक कुमार शाह को अवैध शराब के साथ पकड़ा।
सिंगरौली। जिले के कोतवाली कोतवाली क्षेत्र के बलियरी मे अवैध शराब का कारोबार करने वाले आरोपी अशोक कुमार शाह को आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के साथ धर दबोचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली की बलियरी निवासी अशोक कुमार शाह पिता हीरालाल शाह अपने घर मे किराने की दुकान की आड़ मे अवैध शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही अबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर के बताये हुये स्थान पर दबिश देकर आरोपी अशोक कुमार शाह के पास के घर से एमडी व्हिस्की 22 पाव 8 पीएम, व्हिस्की 2 पाव ऑफिसर चॉइस 42 पाव, गोवा व्हिस्की 24 पाव, पावर10000 केन , बियर 25 नग हंटर केन बियर 1 नग एवं देसी मदिरा मसाला 89 पाव देशी प्लेन 148 पाव, कुल 71.86 बीएल बरामद हुआ। आरोपी को आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) तहत प्रकरण दर्ज कर मौके पर गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय के द्वारा न्यायिक हिरासत में 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।
अबकारी विभाग ने दूसरी कार्यवाही कोतवाली क्षेत्र के देवरा मे किया जहां अबकारी विभाग की टीम ने आरोपी अभिषेक शाह पिता रामकृष्ण शाह निवासी देवरा के मकान से एमडी 23 पाव, देशी मदिरा प्लेन 80 पाव, देशी मदिरा मसाला 24 पाव एवं पावर 10000 बियर 12 नग , कुल 28.86 बीएल शराब बरामद किया एंव आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क के तहत मामला पंजीबद्ध किया।