रायपुर। जिले मे धारदार हथियार हथियार लेकर राहगीरों को डराने धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने घेराबँधी करके पकड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सुचना मिली की कुंन्द्रापड़ा बच्चन चौक के पास एक व्यक्ति लोहे का धारदार चाकू लेकर आने जाने वाले राहगीरों को डरा धमका रहा है। सुचना मिलते ही तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने घेराबँधी करके आरोपी को धारदार हथियार के साथ धर दबोचा।
पुलिस ने आरोपी विक्रम कुमार जेना पिता कांहुचरण जेना उम्र 29 वर्ष निवासी कुंदरापारा के विरुद्ध धारा 25,27 के तहत मामला पंजीबद्ध किया।