न्यूज
कुएं मे अज्ञात युवक का शव मिला,जांच मे जुटी पुलिस।

राजनांदगांव। राजनांदगांव मे बोरे मे बंद एक युवक का शव कुएं मे मिलने से क्षेत्र मे हड़कप मच गया है सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घुमका के बिजेतला में खेत में स्थित कुएं में अज्ञात युवक का शव बोरे मे बंद मिला है। शव 2-3 दिन पुराना बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस एंव फोरेंसिक टीम शव को कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई है।