नेशनल न्यूजन्यूज
कल है भाई बहन का रक्षा बांध है मुहूर्त, तरीका, मंत्र, भद्रा काल से जुड़ी मान्यताएं
कल यानि सोमवार, 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर दोपहर 1.30 बजे तक भद्रा रहेगी। इस कारण राखी बांधने का मुहूर्त 1.30 बजे के बाद ही शुरू होगा। रक्षाबंधन पर भद्रा के अलावा मुहूर्त के लिए
भद्रा खत्म होने के बाद से सूर्यास्त तक बहनें कभी भी अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं।
रक्षासूत्र बांधते समय बोले ये मंत्र
[येन बध्दों बली राजा दानवेन्द्रों महाबल ;।
तेन त्वान अभिबध्नामी रक्षे मा चल मा चल ]
भाद्र की वजह से चिंतित सुयर ने ब्रहा जी से मदद मांगी ब्रहां जी ने भाद्र को समझाते हुए कहा था की अगर कोई व्यक्ति तुम्हारे काल यानि समय मे शुभ काम करता है तो तुम उसमे बाधा डाल सकती हो। लिकिन जो लोग तुम्हारा काल छोड़कर शुभ काम करेगे ,तुम्हारा सम्मान करेगे ,तुम उनके कामों मे बाधा नही डालोगी।