न्यूज
बड़े भाई ने पीट-पीटकर छोटे भाई की कर दी हत्या।
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर मे एक बड़े भाई ने अपने दिव्यांग भाई की पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के नदबई थाना क्षेत्र के छतरपुर गाँव निवासी एक युवक ने अपने ही छोटे भाई की पीट पीटकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दिया है। बताया जाता है की आरोपी का छोटा भाई दिव्यांग था इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर मृतक के शव का गुपचुप तरीके से दाह संस्कार करने का प्रयास कर रहा था तभी पुलिस पहुच गई। पुलिस के आते ही आरोपी शव को छोडकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आरोपियों की तलाश मे जुट गई है।