न्यूजमध्य प्रदेश
बेलगाम डंफर ने सड़क किनारे सो रहे पति-पत्नी को कुचलकर उतारा मौत के घाट।

भोपाल। भोपाल के लांबाखेड़ा क्षेत्र मे एक बेलगाम डंफर ने सड़क किनारे सो रहे पति-पत्नी को कुचलकर मौत के घाट उतारा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बच्चू लाल उम्र 50 वर्ष एंव उसकी पत्नी घनश्याम बाई जो विदिशा जिले के शमशाबाद के बेरावल गांव के निवासी है जो वर्तमान मे लांबाखेड़ा के पास निर्माणाधीन कॉलोनी सनराइज होम्स में मजदूरी करने आए हुये थे। मजदूरो को रहने के लिए बिल्डर ने एक छोटा सा घर बनाया है मृतक पति-पत्नी रात्री मे लाइट न होने के कारण सड़क किनारे सो रहे थे तभी एक बेलगाम डंफर चालक ने दोनों को कुचल दिया जिससे दोनों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों के शवो का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया एंव मामले की जांच मे जुट गई है।