उतर प्रदेशन्यूज
अनियंत्रित होकर कार गोवंश से टकराई,एक ही परिवार के 06 लोग घायल।

अलीगढ़। जिले मे एक कार अनियंत्रित होकर गोवंश से टकरा गई जिससे कार पलट गई। हादसे मे एक ही परिवार के 06 लोग घायल हो गए है।
मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के मोहल्ला विजयनगर निवासी देवेंद्र प्रताप पिता रामनिवास मिश्रा अपने परिवार के साथ कार से पैतृक गांव गुरजपुर जिला फर्रुखाबाद जा रहे थे की रास्ते मे गोपी गाँव के पास कार सड़क पर चल रही गोवंश से टकरा गई जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे मे कार मे सवार 06 लोग घायल हो गये। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।