कोरबा। जिले मे करंट की चपेट मे आने से एक दंपति की मौत हो गई है सूचना मौलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मनगांव स्थित आदर्श नगर मे दुर्योधन महंत और उनकी पत्नी पार्वती महंत सरदार चाल में किराये के मकान में रहते थे। उनके मकान के पास एक बिजली का खंभा है जिसमे अचानक करंट उतर गया जिसकी चपेट मे दुर्योधन महंत आ गया जिसे बचाने के चक्कर मे उसकी पत्नी भी करंट की चपेट मे आ गई जिससे दोनों की मौत हो गई है। सूचना मौलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।