बलरामपुर। जिले मे कृषि मंत्री रामविचार नेताम और भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने बलरामपुर स्थित सिंदूर नदी के छठ घाट का निरीक्षण किया साथ ही घाट की तैयारियों और सुविधाओं का जायजा भी लिया।
कृषि मंत्री रामविचार नेताम और भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने बलरामपुर स्थित सिंदूर नदी के छठ घाट का निरीक्षण किया साथ ही घाट की तैयारियों और सुविधाओं का जायजा लिया एंव कहाँ की छठ पूजा एक महत्वपूर्ण पर्व है जिसमें श्रद्धालु नदी या तालाब के किनारे सूर्य देवता की पूजा करते हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि घाट की सफाई और समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। कृषि मंत्री ने घाट पर उचित रोशनी, पानी की व्यवस्था और शौचालय जैसी सुविधाओं की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं से श्रद्धालुओं का अनुभव बेहतर होगा और वे शांतिपूर्ण तरीके से पूजा अर्चना कर सकेंगे।