छत्तीसगढ़न्यूज

भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत,सात घायल।

बालोद। जिले के डंडी थाना क्षेत्र मे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने कार सवार लोगो को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे कार सवार 06 लोगो की मौत हो गई जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के चोरहापड़ाव मे एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने कार सवार लोगो को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे कार सवार 06 लोगो की मौत हो गई है। बताया जाता है की कार में बैठकर 13 लोग छट्ठी (नामकरण संस्कार) कार्यक्रम में शामिल होने के बाद डौंडी से गुरेदा लौट रहे थे की रास्ते मे डौंडी थाना क्षेत्र के चोरहापड़ाव के पास एक तेज तेज रफ्तार ट्रक चालक ने कार सवार लोगो को जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे एक बच्चे, चार महिला और एक पुरुष सहित 06 लोगो की मौत हो गई है जबकि सात लोग घायल हो गये है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और घायलो को उपचार के डौंडी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने मृतको के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसे मे इनकी हुई मौत- दुर्पत प्रजापति पिता पूना राम उम्र 30  निवासी ग्राम गुरेदा, सुमित्रा बाई कुम्भकार पति स्वर्गीय कार्तिक राम उम्र 50 वर्ष निवासी घोराड़ी, मनीषा कुम्भकार पति विश्वनाथ उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम घोराड़ी, सगुन बाई कुंभकार उम्र 50 वर्ष ग्राम कुम्हारपारा, ईमला बाई पति रेवा राम सिन्हा उम्र 55 ग्राम गुरेदा, जिग्नेश कुम्भकार पिता प्रीतम कुम्भकार उम्र 7 वर्ष ग्राम गुरेदा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button